Search
Close this search box.

PAK vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेशी टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

पाकिस्तान पर बांग्लादेश की 10 विकेट की ये जीत ऐतिहासिक जीत बन गई है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है, जब बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने में सफलता पाई है। इस मैच के पहले तक दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। 13 में से 12 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था। लेकिन 2024 में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें | PAK vs BAN: दोहरे शतक के करीब थे मोहम्मद रिजवान, कप्तान ने कर दी पारी घोषित, देखें स्कोरकार्ड

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट का सार

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी। मोहम्मद रिजवान 171 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद नाबाद रहे। वहीं सऊद शकील ने 141 रनों का सैकड़ा जमाया। मुशफिकुर रहीम की 341 गेंदों में 191 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 565 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। इसके अलावा ओपनिंग बैटर शादमन इस्लाम ने 93 रन बनाए।

117 रनों की बढ़त के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 के स्कोर पर ढेर कर दी। पाकिस्तान को 29 रन की मामूली बढ़त हाथ लगी। उनके लिए मोहम्मद रिजवान ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेहीदी हसन मिराज ने 4 और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट झटके। 30 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के पूरा कर लिया। 191 रनों पारी खेलने वाले मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें