Search
Close this search box.

दोहरे शतक से चूके बाबर आजम, 196 रन की पारी खेल बनाए 2 महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी

दोहरे शतक से चूके बाबर आजम, 196 रन की पारी खेल बनाए 2 महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी
बाबर आजम (Photo: Twitter)

कप्तान बाबर आजम की 196 रनों की लाजवाब पारी के बाद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। बता दें कि पाकिस्तान के सामने 506 रनों का तगड़ा लक्ष्य था। 21 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुए निश्चित दिखाई दे रही हार टाल दी।

बाबर आजम ने 425 गेंदों का सामना किया और 196 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वो टेस्ट करियर का अपना पहला दोहरा शतक लगा पाते उसके पहले ही नाथन लियॉन ने उनको आउट कर दिया। भले ही बाबर आजम दोहरा शतक लगाने से महज 4 रन दूर रहे गए, लेकिन उन्होंने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिए।

चौथी पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले पहले पाकिस्तानी बने बाबर आजम

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में बाबर आजम ने 425 बॉल में 196 रन बनाए। इसी के साथ वो पाकिस्तान के लिए चौथी टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम पर था, जिन्होंने 2006 में श्रीलंका के खिलाफ 148 नाबाद रन बनाते हुए 369 गेंद खेली थी।

टेस्ट की चौथी पारी में सबसे गेंद खेलने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के माइक आथर्टन के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 1995 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 492 गेंदों में 185 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ (462 गेंद, 135 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1928) दूसरे और भारत के सुनील गावस्कर (443 गेंद, 221 रन, बनाम इंग्लैंड, 1979) तीसरे नंबर हैं। अब लिस्ट में चौथे नंबर पर बाबर आजम आ गए हैं।

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने बनाया चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर

196 रनों की पारी खेलकर बाबर आजम पाकिस्तान के लिए चौथी टेस्ट पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड यूनिस खान के पास था। यूनिस खान ने 2015 में श्रीलंका के विरुद्ध 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि चौथी टेस्ट इनिंग में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने 232 रनों की पारी खेल कर 1930 में बनाया था।

एक नजर संक्षिप्त स्कोर पर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 556-9d (उस्मान ख्वाजा- 160, फहीम अशरफ- 2/55)

पाकिस्तान पहली पारी: 148-10 (बाबर आजम- 36, मिचेल स्टार्क- 3/29)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी: 97-2d (मार्नस लाबुशेन- 44, शाहीन अफरीदी- 1/21)

पाकिस्तान दूसरी पारी: 443-7 (बाबर आजम- 196, नाथन लियॉन- 4/112)

ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking: एक ही हफ्ते में छीन गया सर जडेजा से नंबर 1 का ताज, अब ये खिलाड़ी है टेस्ट का नंबर 1 ऑलराउंडर

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो