Search
Close this search box.

ये है IPL में 98, 99 और 100 रनों की पारी खेलने वाला पहला और इकलौता खिलाड़ी

only player to score 98, 99 and 100 runs in IPL History
IPL में 98, 99, 100 रन की पारी

आज हम बात करेंगे इंडियन प्रीमियर लीग के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जो बेहद अनोखा है। आईपीएल के 14 सालों के इतिहास में केवल एक खिलाड़ी ही ऐसा है जिसके नाम पर ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। ये रिकॉर्ड है उस खिलाड़ी के बारे में जो अपने IPL के करियर में 98, 99 और 100 रन की पारी खेल चुका है। दरअसल 98, 99 और 100 रनों की पारी खेलने वाला ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना है। चलिए जानते हैं उन्होंने कब और कहां ये पारियां खेली हैं।

सेंचुरियन में सुरेश रैना ने बनाए थे 98 रन

Suresh Raina scored 98, 99 and 100 runs
सुरेश रैना (फ़ोटो: BCCI/IPL)

आईपीएल 2009 का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था। तब सेंचुरियन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सुरेश रैना 98 रनों की पारी खेल कर आउट हुए थे। उन्होंने 55 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के की बदौलत 98 रन बनाए थे। उनकी इस पारी के दम पर चेन्नई ने 164 रन बनाते हुए मैच 38 रन से जीता था। इस पारी के लिए रैना प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

2013 में निकला था रैना के बल्ले से पहला आईपीएल शतक

सुरेश रैना को आईपीएल के अपने पहले शतक के लिए 5 साल का इंतजार करना पड़ा था। साल 2013 में पंजाब किंग्स के विरुद्ध चेन्नई के इस बाएं हाथ के धुरंधर ने नॉट आउट सेंचुरी जड़ी थी। ये रैना के आईपीएल जीवन का पहला शतक था। 100 रनों की इस नाबाद पारी में उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए थे।

और रैना बन गए 98, 99 और 100 बनाने वाले पहले खिलाड़ी

साल 2013 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट पर 223 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया था। 223 रनों के इस स्कोर में रैना 52 बॉल पर 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। रैना को आखिरी गेंद पर शतक पूरा करने के लिए 5 रन की जरूरत थी। पर उनके बल्ले से चौका निकला और वे 99 के स्कोर पर नाबाद रह गए। एक रन से शतक से चूकने के साथ ही सुरेश रैना 98, 99 और 100 रन बनाने वाले आईपीएल इतिहास के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए।

सुरेश रैना का आईपीएल करियर

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 200 मैचों की 195 इनिंग्स में 33 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 5491 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं। 100 रनों की नाबाद पारी उनका आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है।