HomeNewsआज ही के दिन मोहम्मद शमी बने थे वर्ल्ड कप में हैट्रिक...

आज ही के दिन मोहम्मद शमी बने थे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय, जानिए कौन है पहला, देखें लिस्ट

Mohammed Shami
मोहम्मद शमी (Photo- Twitter)

आज से ठीक एक साल पहले भारतीय टीम का मुकाबला विश्व कप 2019 के 28वें मैच में अफगानिस्तान के साथ हुआ था। ये मैच भारत ने 11 रनों से जीता था। लेकिन इस मैच को मोहम्मद शमी की हैट्रिक के लिए याद किया जाता है। वो वर्ल्ड कप में हैट्रिक झटकने वाले दूसरे भारतीय बने थे।

- Advertisement -

11 रनों से जीता था भारत

22 जून 2019 को वर्ल्ड कप के 28वें और भारत के पांचवें मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद विराट कोहली 67 (63) और केदार जाधव 52 (68) की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 224 रनों का मामूली स्कोर बनाया था।

जवाब में अफगानिस्तान 3 विकेट पर 106 रनों से साथ मजबूत स्थिति में था। लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी करते हुए भारत को टूर्नामेंट की पहली हार से बचा लिया। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 52 (55) रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद शमी ने हैट्रिक समेत 4 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपनी झोली में डाले थे। जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

शाहिद अफरीदी के बाद एक और क्रिकेटर कोरोनावायरस का शिकार

- Advertisement -

मोहम्मद शमी ने झटकी थी हैट्रिक

एक समय जब अफगानिस्तान का स्कोर 49 ओवर में 7 विकेट पर 209 रन था। तब उसे जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। तब मोहम्मद शमी आक्रमण पर लगाए गए। मोहम्मद शमी ने पहली ही गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों चौका खाया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने मोहम्मद नबी (52) को चलता किया। इसके बाद उन्होंने आफताब आलम (0) और फिर मुजीब उर रहमान (0) को आउट कर वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की उपलब्धि हासिल कर ली।

देखें वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 कप्तान, इन 2 कप्तानों के नाम दोहरे शतक

चेतन शर्मा बने थे वर्ल्ड कप में सबसे पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

Chetan sharma and Mohammed Shami hat-trick in world cup
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

वर्ल्ड कप में सबसे पहली हैट्रिक लेने का कारनामा भारत के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने किया था। 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपूर में चेतन शर्मा ने केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और एवेन चैटफील्ड को पवेलियन की राह दिखा कर हैट्रिक जमाया था। विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले वे पहले भारतीय ही नहीं बल्कि दुनिया के भी पहले गेंदबाज बने थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर