HomeNew Zealand vs AustraliaNZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता दूसरा टी-20, सीरीज...

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता दूसरा टी-20, सीरीज में 2-0 से आगे, शतक से चूके मार्टिन गप्टिल मैन ऑफ द मैच

न्यूजीलैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के हार का सिलसिला जारी है। उनको न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 4 रनों से पराजित किया। दूसरा मुकाबला जीतने के बाद न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। 97 रनों की पारी खेलने वाले मेजबान टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अब तीसरा और निर्णायक मैच वेलिंगटन में 3 मार्च को खेला जाएगा।

- Advertisement -

4 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता दूसरा टी-20, सीरीज में 2-0 से आगे, शतक से चूके मार्टिन गप्टिल मैन ऑफ द मैच
NZ vs AUS: न्यूजीलैंड ने 4 रन से जीता दूसरा टी-20, सीरीज में 2-0 से आगे, शतक से चूके मार्टिन गप्टिल मैन ऑफ द मैच

जीत के लिए 220 रनों की तलाश में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य से 5 रन की दूरी पर रह गई। तय 20 ओवर में वे 8 विकेट गंवाने के बाद 215 रन बना सके। अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। जहां दो जमे हुए बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस और डेनियल सेम्स क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन जेम्स नीशम ने पहली गेंद पर डेनियल सेम्स और पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस को रवाना कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

स्टॉयनिस ने केवल 37 गेंदों में 78 रन बनाए पर वे टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा सके। इसके अलावा डेनियल सेम्स ने 15 गेंद में 41 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नंबर 3 के बल्लेबाज जोश फिलिप ने 32 गेंद खेलने के बाद 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरॉन फिंच 12 रन बनाकर एक बार फिर फ्लॉप रहे।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल सेंटनर ने 31 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। जेम्स नीशम ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े। जबकि टिम साउदी और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

मार्टिन गप्टिल के दम पर न्यूजीलैंड 219/7

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 219 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया था। जहां सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 97 रनों की पारी खेली। 97 रनों की इस पारी में गप्टिल ने 50 गेंदों का सामना किया और 6 चौके व 8 छक्के जड़ दिए। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 35 गेंदों में 53 रनों की तूफ़ानी पारी खेली।

इस कप्तानी पारी में 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इसके बाद बल्लेबाजी के आए जेम्स नीशम ताबड़-तोड़ 16 गेंदों में 45 रन जड़ दिए। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट करीब 281 का रहा। उन्होंने 6 छक्के के अलावा एक चौका भी जड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्ड्सन ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 3 विकेट लिए। जबकि डेनियल सेम्स, झाय रिचर्ड्सन और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर