देखें रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची, ये ऑस्ट्रेलियाई है नंबर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए। मैच में बने रहने के लिए जरूरी था कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को शानदार शुरुआत दे। लेकिन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। जब लग रहा था कि रोहित शर्मा इस बार बड़ी पारी खेल जाएंगे तभी वे बड़ा शॉट खेलने की मंशा में अपना विकेट गंवा बैठे। वे 44 रन बनाकर स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन का शिकार बने। लियॉन ने उनको छठी बार अपना शिकार बनाया।

रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

देखें रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची, ये ऑस्ट्रेलियाई है नंबर 1
देखें रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाजों की सूची, ये ऑस्ट्रेलियाई है नंबर 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा जब 44 रन बनाकर खेल रहे थे। तब उन्होंने नाथन लियॉन की गेंद पर बाहर निकल कर एक बड़ा शॉट खेलना चाहा। लेकिन वे मिचेल स्टार्क के हाथों लपके गए। इसी के साथ लियॉन टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने हिटमैन को 7 मैचों की 13 पारियों में 6 बार अपना शिकार बनाया। इस मैच के पहले तक साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने संयुक्त रूप से रोहित को 5 बार आउट किया था।

रोहित शर्मा का विकेट सबसे अधिक बार लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सबसे आगे हैं। लिस्ट में कगिसो रबाडा समेत वेरनन फिलेन्डर, मोरने मोरकल और केशव महाराज शामिल हैं जिन्होंने रोहित को क्रमशः 3, 2 और 2 बार आउट किया है। इसके अलावा जोश हेजलवुड, एंजेलो मैथ्यूज, धमिका प्रसाद, मिचेल सेन्टनर और शेन वॉटसन भी दो-दो बार रोहित का विकेट चटका चुके हैं।

दोनों पारियों में 2 बार किया आउट

बात करे ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियॉन कि तो उन्होंने एक ही मैच की दोनों पारियों में रोहित को आउट करने का कमाल 2 बार किया है। 2014 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में लियॉन ने अपनी ही गेंद पर रोहित (43) का कैच लपका था। जबकि रोहित (6) को उन्होंने दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

एक बार फिर एडिलेड में नाथन लियॉन ने रोहित शर्मा को दोनों पारियों में आउट करने का कमाल किया। साल 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने 4 टेस्ट मैच की श्रृंखला में हिस्सा लिया था। तब पहले मैच में रोहित दोनों पारियों में नाथन लियॉन का शिकार हुए था। पहली पारी में वे 37 रन बनाकर मार्कस हैरिस और दूसरी पारी में एक रन बनाकर पीटर हैंड्सकोम्ब द्वारा लपके गए थे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment