टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां शिखर धवन की कप्तानी में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 13 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। शेष दोनों मुकाबले क्रमशः 16 और 18 जुलाई को आयोजित होंगे। इस सीरीज में भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने का मौका होगा। फिलहाल ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है।
भारत के पास पाकिस्तान को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के विरुद्ध 155 मैच खेले हैं। जिसमें से उनको 92 मैचों में जीत मिली है। जबकि 58 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 159 वनडे खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत को 91 में जीत और 56 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में अगर भारतीय टीम सीरीज में 2 मुकाबले जीत लेती है तब वे पाकिस्तान को पछाड़कर श्रीलंका के विरुद्ध सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीम बन जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा जीत
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा अधिक वनडे जीतने के मामले में पाकिस्तान पहले और भारत दूसरे पायदान पर है। जबकि 97 मैच में 61 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। 99 मैचों में से 49 मैच जीतकर लिस्ट में न्यूजीलैंड ने चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं 44 जीत के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें और 38 के जीत के साथ इंग्लैंड छठवें नंबर पर है।
इसके बाद श्रीलंका के विरुद्ध सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टीमों में वेस्टइंडीज ने 31, जिम्बाब्वे ने 11, बांग्लादेश ने 9 और अफगानिस्तान ने 1 मैच जीता है।