इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए। उनकी दमदार गेंदबाजी के बलबूते भारत ने इंग्लैंड को 248 पर समेटा और बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मैच 4 विकेट से जीता। पारी का तीसरा विकेट चटकाते ही जडेजा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बने।
600 विकेट लेने वाले जडेजा 5वें भारतीय
रवींद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 600 विकेट की अद्भुत उपलब्धि हासिल की। इस बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए भारत के इस ऑलराउंडर ने 352 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 411 पारियां खेलीं। वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 600 प्लस विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। 80 टेस्ट की 150 पारियों में जडेजा ने 323 विकेट हासिल किए। 74 टी20I में उनके नाम 54 विकेट हैं। वहीं 198 वनडे में उनके 223 विकेट हो गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर है। कुंबले ने 401 मैचों में 953 विकेट अपने नाम किए। 285 मैचों में 765 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज आर अश्विन दूसरे पायदान पर हैं। 365 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 707 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इसके बाद कपिल देव ने 687 और फिर रवींद्र जडेजा ने 600 विकेट लिए। पांचों गेंदबाज के नाम 600 प्लस विकेट हैं।
भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठवें बॉलर जहीर खान हैं। जहीर ने 303 मुकाबलों में 597 विकेट लिए। जवागल श्रीनाथ के खाते में 551 विकेट हैं। 191 मैचों में मोहम्मद शमी के 452 विकेट हो गए हैं। स्विंग के उस्ताद जसप्रीत बुमराह इस फेहरिस्त में नौवें नंबर पर हैं। बुमराह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 443 विकेट लिए हैं। इसके बाद लिस्ट में दसवें नंबर पर 434 विकेट लेने वाले ईशान्त शर्मा मौजूद हैं।