आईपीएल 2020 का अंतिम लीग मैच (56) प्लेऑफ की अंतिम (चौथी) टीम का फैसला करेगा। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह में मंगलवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। बता दे कि 55वें मुकाबले में दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए जगह तय की। हार के बाद भी बैंगलोर ने तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब हैदराबाद और कोलकाता में से प्लेऑफ की चौथी टीम कौन होगी इसका फैसला मुंबई बनाम हैदराबाद मैच करेगा।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से एक टाई मैच समेत 8 मुकाबले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीते हैं। शेष 7 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है। मुंबई की जीत का प्रतिशत 53 और हैदराबाद का 47 रहा है। इस सीजन के 17वें मैच में मुंबई और हैदराबाद एक दूसरे से भिड़े थे। जहां मुंबई ने 34 रनों से जीत हासिल की थी।
पिछले 3 मुकाबलों का हाल
पिछले 3 मुकाबलों में से मुंबई ने 2 में लगातार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 9 विकेट से जीता था। इसके पहले उन्होंने बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। मुंबई को आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट से हराया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पिछले 2 मुकाबले लगातार जीते हैं। जहां उन्होंने दिल्ली और बैंगलोर के खिलाफ मैच अपने नाम किया था। वहीं 2 मैच पहले उनको पंजाब ने 12 रनों से हराया था।
प्लेऑफ समीकरण
हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स सभी 14 मुकाबलों खेलने के बाद 14 पॉइंट्स लेकर चौथे पायदान पर काबिज है। चूंकि हैदराबाद (0.555) का नेट रन रेट कोलकाता (-0.214) के मुकाबले काफी बेहतर है। इस स्थिति में अगर हैदराबाद मुंबई के खिलाफ मैच जीत लेती है तो वो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। हारने की स्थिति में कोलकाता की प्लेऑफ में एंट्री हो जाएगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
पिछले मैच में मुंबई ने मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया था। हैदराबाद के खिलाफ मैच में वे वापसी कर सकते हैं। इसके लिए जयंत यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ छेड़-छाड़ करने से परहेज कर सकता है। ऐसे में उनकी टीम में बदलाव की उम्मीद कम ही होगी।
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रूणाल पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन