पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 38वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई का आज आठवां मैच है। इसके पहले 7 मैचों में से उनको 2 में जीत नसीब हुई है। वे 4 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है। इस स्थति में टॉप-4 की दौड़ में बने के रहने के लिए चेन्नई को आज हर हाल में 2 अंक अर्जित करने होंगे।
वहीं दूसरी ओर इस सीजन पंजाब किंग्स की स्थिति भी कुछ बेहतर नहीं है। 7 मैच खेल चुकी PBKS 3 जीत से 6 अंक लेकर चेन्नई के ठीक ऊपर सातवें नंबर है। उनके लिए भी आज का मुकाबला बेहद मायने रखता है।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज 27वीं भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके पहले दोनों टीमों के बीच आयोजित 26 मैचों में 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं। जबकि पंजाब 14 मैच जीतने में सफल रही। आज पंजाब के पास हार-जीत के अनुपात को बराबर करने का मौका है। इतना ही नहीं आज का मैच जीतने पर पंजाब पॉइंट्स टेबल पर छठवें पायदान पर पहुंच जाएगी।
टॉस
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर उन्होंने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।
प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। शाहरुख खान, नेथन एलिस और वैभव अरोरा आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। इन तीनों की जगह भानुका राजपक्षे, संदीप शर्मा और ऋषि धवन को शामिल किया गया है।
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी