IND vs ENG: इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय बने बुमराह, देखें टॉप-10 की रिकॉर्ड लिस्ट

इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की टॉप-10 लिस्ट।

Manoj Kumar

July 14, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया। 193 रनों को पूरा करने उतरी टीम इंडिया को पांचवें और आखिरी दिन 135 रनों की और जरूरत है। उनके हाथ में 6 विकेट और बाकी हैं। बता दें कि दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रनों का स्कोर बनाया था।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके थे। जबकि पहली पारी में उन्होंने पंजा खोला था। मैच में 7 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह ने ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में बुमराह ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 49 विकेट अपने नाम किए। वहीं ईशांत शर्मा ने 14 टेस्ट की 22 पारियों में 48 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज कपिल देव हैं। उन्होंने 43 विकेट लिए थे।

इस फेहरिस्त में 36 विकेट के साथ अनिल कुंबले चौथे और बिशन सिंह बेदी 35 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

गेंदबाजमैचपारीविकेट
जसप्रीत बुमराह101949
ईशांत शर्मा142248
कपिल देव132243
अनिल कुंबले101936
बिशन बेदी121835
मोहम्मद शमी122134
भगवत चंद्रशेखर91531
जहीर खान81431
मोहम्मद सिराज81531
रवींद्र जडेजा132325
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।