IND vs ENG: चौथे टेस्ट में लगे 5 शतक, बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में बड़े उलटफेर

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। चार टेस्ट की समाप्ति के बाद आइए देखते हैं बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट

Manoj Kumar

July 28, 2025

ind vs eng 4th test most runs in series

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले चौथे टेस्ट में रनों की जमकर बारिश हुई। इस मैच में कुल मिलाकर पांच शतक निकले। दो शतक इंग्लैंड की तरफ से तो वहीं तीन शतक भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए। हालांकि मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ। बात दें कि भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में 425 रन बनाकर भारत ने मुकाबला ड्रॉ कर दिया।

कप्तान शुभमन गिल नंबर वन

चार टेस्ट में चार शतक शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने आठ पारियों में करीब 90 की औसत से 722 रन बना दिए हैं। उनके नाम पर 269 रनों का दोहरा शतक भी मौजूद है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को छोड़ दें तो गिल ने बाकी के तीनों टेस्ट में सैकड़ा जमाया है। उनके आसपास भी कोई नहीं है। शुभमन गिल की पारियां इस प्रकार रहीं हैं-

147 और 8, 269 और 161, 16 और 6, 12 और 103

दूसरे नंबर पर 511 रनों के साथ केएल राहुल शामिल हैं। राहुल के नाम दो शतक और दो फिफ्टी दर्ज है। दो शतक और तीन अर्धशतक के दम पर 479 रन बनाने वाले ऋषभ पंत तीसरे पायदान पर रहे। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 107 नाबाद रन जड़कर रवींद्र जडेजा ने सीरीज में 454 रन बना लिए हैं। 424 रनों के साथ इंग्लैंड के जैमी स्मिथ नंबर 5 पर हैं।

4 टेस्ट के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजमैचपारीरन
शुभमन गिल48722
केएल राहुल48511
ऋषभ पंत47479
रवींद्र जडेजा48454
जैमी स्मिथ47424
जो रूट47403
बेन डकेट47365
हैरी ब्रुक47317
बेन स्टोक्स47304
यशस्वी जायसवाल48291
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।