HomeICC Champions Trophyवनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें विराट कोहली...

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें विराट कोहली का नंबर

Most runs in ODI: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। कोहली ने वनडे करियर में 14000 रन पूरे कर लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने विराट कोहली के शतक के दम पर 4 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोहली ने 7 चौके की मदद से 111 गेंदों में 100 रनों का नाबाद शतक जड़ा।

अपनी इस पारी के दौरान 15वां रन बनाते ही विराट कोहली ने वनडे करियर में 14000 रन भी पूरे कर लिए। वह वनडे क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 299 वनडे मैचों की 287 पारियों में कोहली ने 14085 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 73 अर्धशतक लगाए।

- Advertisement -

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन बनाए। उनके नाम पर 49 शतक और 96 फिफ्टी दर्ज है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा मौजूद हैं। संगाकारा ने 404 मैचों के दौरान 14234 रन अपने नाम किए। तीसरे नंबर पर 14085 रनों के साथ विराट कोहली का कब्जा है।

375 मैचों में 13704 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे। इसके बाद 445 मैचों की 433 पारियों में 13430 रनों के साथ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने पांचवां स्थान हासिल किया। छठवें नंबर पर श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने मौजूद हैं। जयवर्धने ने 448 वनडे में 12650 रन अपने नाम किए।

378 वनडे मैचों में 11739 रन बनाने वाले पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक कैलिस वनडे में लिस्ट में शामिल आठवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 328 मैचों में 11579 रन बनाए। 311 मैचों की 300 पारियों में 11363 रनों के साथ सौरव गांगुली ने नौवें पायदान पर रहे।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें बल्लेबाज टीम इंडिया के रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 270 मैचों की 262 पारियों में 11049 रन बना लिए हैं। उनके खाते में 32 शतक और 57 अर्धशतक दर्ज हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।