IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली ने भले ही 25 रन बनाए। पर वे 25 रन बनाकर IPL Playoff में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। चलिए देखते हैं आईपीएल के प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।
आईपीएल के प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें बल्लेबाज विराट कोहली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली ने प्लेऑफ़ के दौरान 13 मैचों की 13 पारियों में 27.36 की औसत और 121.37 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। उनका है स्कोर 70 रनों का है। इसके बाद नौवें नंबर पर शिखर धवन मौजूद हैं। धवन ने 18 मैचों में 18.33 की औसत और 106.10 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।
18 मैचों की 17 पारी में 26.23 की औसत से 341 रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड लिस्ट में आठवें नंबर पर है। नंबर 7 पर मौजूद आरसीबी के नए कप्तान फैफ डुप्लेसी प्लेऑफ़ में 13 मैचों में 348 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले। प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठवें नंबर पर ड्वेन स्मिथ नजर आ रहे हैं। स्मिथ के खाते में 11 मैचों में 351 रन समेत 4 अर्धशतक दर्ज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 36.40 की औसत से प्लेऑफ़ में 364 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने 113 रनों का शतक भी जड़ा। टॉप-10 लिस्ट में चौथे नंबर पर माइक हसी शामिल हैं। माइक हसी के नाम प्लेऑफ़ के दौरान 11 मैचों में 388 रन के अलावा 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
आईपीएल के प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी सीएसके के शेन वॉटसन हैं। वॉटसन ने इस दौरान 12 मैच खेले और एक शतक व 3 अर्धशतक की मदद से 389 रन बनाए हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी विराजमान हैं। धोनी ने प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा 21 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 40.15 के औसत और 132.82 के स्ट्राइक रेट से 522 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
आईपीएल के प्लेऑफ़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। बाएं हाथ के रैना ने 24 मैचों की 24 पारियों में 714 रनों के साथ पहले स्थान अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक समेत 87 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।