HomeTop 5/10सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 भारतीय

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 भारतीय

Most Test Hundreds for India: टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी।

Test Hundreds for India: टीम इंडिया ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहली पारी में भारत जहां 150 रन बनाकर ढेर हो गया, वहीं दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित की। इस पारी में एक नहीं बल्कि दो शतक देखने को मिले। यशस्वी जायसवाल ने 297 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 161 रनों का शतक लगाया। वहीं अर्से बाद विराट कोहली के बल्ले से भी शतक निकला। कोहली 143 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे।

- Advertisement -

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय

119 टेस्ट मैचों में विराट कोहली का यह 30वां शतक है। इस फॉर्मेट में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रनों के अलावा 51 शतक लगाए।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 13265 रनों के दौरान 36 सेंचुरी लगाई। 125 टेस्ट की 214 इनिंग में 34 शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर तीसरे पायदान पर हैं। गावस्कर के नाम 10122 रन मौजूद हैं।

लिस्ट में पांचवां नाम धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का है। सहवाग ने 103 टेस्ट में 8503 रन बनाते हुए 30 बार शतक जड़ा है। 99 टेस्ट में 6215 रन समेत 22 शतक लगाने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन नंबर 6 पर हैं। सातवें पायदान पर चेतेश्वर पुजारा विराजमान हैं। पुजारा ने 103 टेस्ट में 9 शतक और 7195 रन अपने नाम किए।

- Advertisement -

आठवें पायदान पर वीवीएस लक्ष्मण और दिलीप वेंगसरकर संयुक्त रूप से शामिल हैं। दोनों खिलड़ियों ने अपने टेस्ट करियर में 17-17 शतक लगाए। भारत के लिए सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में दसवें खिलाड़ी सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने 113 टेस्ट में 7212 रन और 16 शतक लगाए।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-10 भारतीय

खिलाड़ीमैचरनशतक
सचिन तेंदुलकर2001592151
राहुल द्रविड़1631362536
सुनील गावस्कर1251012234
विराट कोहली119914530
वीरेंद्र सहवाग103850323
मोहम्मद अजहरुद्दीन99621522
चेतेश्वर पुजारा103719519
वीवीएस लक्ष्मण134878117
दिलीप वेंगसरकर116686817
सौरव गांगुली113721716
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर