Most wins in Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होना है। इस बार इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मैट में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता का यह 17वां सीजन होगा जिसमें भारत के पास एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनने का शानदार मौका होगा। आइए जानते हैं एशिया कप के दोनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम कौनसी है।
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम श्रीलंका है। दोनों फॉर्मेट मिलाकर श्रीलंका ने 66 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 44 मैच जीते तो, वहीं 22 मैच गंवा दिए। दूसरे नंबर पर टीम इंडिया मौजूद है। भारतीय टीम ने 65 मैचों में से 43 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 19 मैचों में हार का सामना किया। इसके अलावा एक मैच टाई रहा और दो मैच बारिश के चलते रद्द कर देने पड़े थे। 2018 में वनडे एशिया कप के दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच दुबई में आयोजित सुपर-4 का मुकाबला टाई हुआ था।
एशिया कप में सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमों की सूची में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान टीम काबिज है। पाकिस्तान ने एशिया कप में अब तक 60 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें से उनको 33 मैचों मे जीत और 25 मैचों में हार मिली। बाकी के दो मुकाबले रद्द हुए। 55 मैच खेलकर 12 जीत के साथ बांग्लादेश ने लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया। उनके नाम पर 43 हार भी दर्ज है।
19 मैचों में 7 जीत और 11 हार के बाद अफगानिस्तान पांचवें पायदान पर है। भारत के विरुद्ध उनका एक मैच टाई रहा था। इसके बाद यूएई का नंबर आता है, जिनके नाम पर 11 मैचों में 3 जीत और 8 हार शामिल है। ओमान ने तीन में से एक मैच जीता और दो हारे। हांगकांग और नेपाल की टीम एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत हैं।
भारत के पास श्रीलंका को पछाड़ने का मौका
एशिया कप 2025 में श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए भारत एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन सकती है। फिलहाल श्रीलंका के खाते में 44 और भारत के खाते में 43 जीत है। भारतीय टीम श्रीलंका से केवल एक कदम पीछे है। अगर भारत फाइनल तक की राह तय करता है, तो वे एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।










