चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का नौवां सीजन होगा। अब तक आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के 7 सीजन के दौरान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौन है, आइए जानते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली नंबर वन टीम भारत है। 1998 से 2017 तक भारत ने इस टूर्नामेंट में 29 मैचों में हिस्सा लिया। 29 में से भारत ने 18 मैच में जीत हासिल की। इसके अलावा 8 वनडे में हार मिली। बाकी के तीन मैच किसी नतीजे के खत्म हुए।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले मे दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद है। इंग्लैंड ने 25 मैच में से 14 मैच जीते। जबकि 11 वनडे मैचों में उनको हार झेलनी पड़ी। लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका का कब्जा है। श्रीलंका ने 27 मैच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले जिसमें से उन्होंने 14 मैच जीते और 11 हारे। शेष दो मुकाबले रद्द हुए।
24 मैच खेलकर 13 जीत हासिल करने वाली वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली चौथी टीम है। 13 जीत के अलावा वेस्टइंडीज ने 10 मैचों में हार का सामना किया। एक मैच टाई हुआ। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिन्होंने 24 में से 12 मैच अपने नाम किए। जबकि 8 मैचों में उन्होंने हार का सामना किया। इसके अलावा चार मैच रद्द हुए।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान 24 मैचों में से 12-12 मैच जीते। इसके आलवा न्यूजीलैंड ने 10 मैच हारे और दो रद्द हुए। उधर साउथ अफ्रीका को 11 मैचों में हार मिली तो वहीं एक मैच टाई हुआ। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान आठवें नंबर पर है। पाकिस्तान ने 23 मैच में से 11 मैच जीते। बाकी के 12 मैचों में उनको हार का मुंह देखना पड़ा।
सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली नौवीं टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 मैच खेले जिसमें से 2 मैच जीते और 9 मैच हारे। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम
- भारत- 18
- इंग्लैंड- 14
- श्रीलंका- 14
- वेस्टइंडीज- 13
- ऑस्ट्रेलिया- 12
- न्यूजीलैंड-12
- साउथ अफ्रीका- 12
- पाकिस्तान- 11
- बांग्लादेश- 2