बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय, विराट कोहली के नाम 3 शतक

कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट में शतक लगाने का कमाल करने वाले शुभमन गिल चौथे भारतीय हैं।

Manoj Kumar

July 3, 2025

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर दूसरा शतक जड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कप्तान गिल 114 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसके पहले उन्होंने लीड्स में कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब उन्होंने शतक के साथ कप्तानी पारी की शुरुआत की थी। आगे हम भारत के उन कप्तानों के बारे में जानेंगे जिन्होंने बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा किया है।

बतौर भारतीय कप्तान पहले दो टेस्ट में शतक

शुभमन गिल– रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 2025 के इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। इस दौरे का पहला मैच लीड्स में खेला गया, जहां कप्तान गिल ने 147 रन ठोके थे। इसके बाद बर्मिंघम में वह 114 रनों का शतक लगाने के बाद नाबाद हैं। कप्तान के तौर पर गिल का यह दूसरा टेस्ट शतक है।

विराट कोहली– विराट कोहली ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में बतौर कप्तान टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच की दोनों पारियों में कोहली ने शतक जड़ा था। पहली पारी में रनमशीन ने 115 और दूसरी पारी में 141 रन जड़े थे। इसके बाद सिडनी में कोहली ने कप्तान के तौर अपना तीसरा शतक लगाया। इस बार उन्होंने 147 रनों की लाजवाब पारी खेली।

ये भी पढ़ें- Shubman Gill Century: कैप्टन गिल ने जड़ा शतक, लगा दिया रिकॉर्ड्स का ढेर

सुनील गावस्कर- सुनील गावस्कर को 1976 में न्यूजीलैंड के दौरे पर पहली बार भारतीय टेस्ट की कप्तानी करने का मौका मिला था। तब ऑकलैंड में खेले टेस्ट मैच में उन्होंने 116 रनों की पारी खेलकर टेस्ट कप्तानी का डेब्यू किया था। इसके बाद मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान गावस्कर के बल्ले से 205 रनों का दोहरा शतक निकला था।

विजय हज़ारे– विजय हज़ारे ने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में बतौर कप्तान अपना पहला टेस्ट खेला था। उस मैच में उन्होंने 164 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में उन्होंने 155 रन बनाते हुए कप्तान के तौर पर लगातार दूसरा टेस्ट जमाया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।