आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो गई है। दो दिन तक चले ऑक्शन में कई चौंकाने वाले नतीजे आए। एक तरफ से जहां ढेरों खिलाड़ी मालामाल हुए वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी बड़े नाम रहे जिनके इस बार आईपीएल खेलने के अरमान अधूरे रह गए। दो दिन तक चलनने वाली नीलामी में कुल मिलाकर 182 खिलाड़ी बिके। जिसमें 62 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।
जबकि 395 प्लेयर्स को कोई खरीददार नहीं मिला। इन अनसोल्ड प्लेयर्स की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनके नाम पर किसी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ना बिकने वाले विदेशी क्रिकेटर्स में डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, डेरिल मिचेल जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये रखा था।
इनके अलावा सिकंदर राजा, मुजीब उर रहमान, काइल जेमिसन, एलेक्स कैरी, आदिल रशीद, क्रिस जोर्डन भी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकाम रहे। ना बिकने वाले भारतीयों की लिस्ट पर लंबी है। शार्दूल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, उमेश यादव, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, पीयूष चावला, नवदीप सैनी, शिवम मावी भी इस आईपीएल खाली हाथ रहे।
ये भी पढ़ें | IPL 2025 में सबसे मंहगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
बता दें कि पहले दिन के ऑक्शन में हैरतअंगेज फैसले सामने आए थे। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रिकॉर्डतोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस लम्हे के चंद मिनटों पहले ही श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। उनको पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। दोनों ही खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज किया था।
यही नहीं फेंचाइजियों ने बाकी खिलाड़ियों पर भी करोड़ों लुटाए। वेंकटेश अय्यर (23 करोड़, केकेआर), अर्शदीप सिंह (18 करोड़, पंजाब), युजवेंद्र चहल (18 करोड़ पंजाब) पर भी जमकर धनवर्षा हुई। इस साल सबसे विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे जोस बटलर रहे। बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा। जबकि ट्रेंट बोल्ट (मुंबई), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान) और जोश हेजलवुड (बेंगलुरू) 12.50 करोड़ में बिके।