IPL: फाइनल में पहुंचने वाली 10वीं टीम बनी दिल्ली, देखें फाइनल खेलने वाली सभी टीमों की लिस्ट

List of all the teams playing IPL final
आईपीएल का फाइनल खेलने वाली टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अबू धाबी में खेला गया दूसरा क्वालिफायर जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ दिल्ली की टीम आईपीएल का फाइनल खेलने वाली दसवीं टीम बन गई।

इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स (8 बार), मुंबई इंडियंस (6 बार), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3 बार), सन राइजर्स हैदराबाद (2 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (2 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), किंग्स इलेवन पंजाब (1 बार), डेक्कन चारजर्स (1 बार), राइजिंग पुणे सुपरजियान्ट्स (1 बार) फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। चलिए एक नजर डालते हैं फाइनल खेलने वाली सभी टीमों की लिस्ट पर।

List of all the teams playing IPL final
आईपीएल का फाइनल खेलने वाली टीमें

आईपीएल का सबसे पहला फाइनल 2008 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई में खेला गया था। तब राजस्थान की टीम आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी थी। 2009 में डेक्कन चारजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइनल खेला गया। जिसे डेक्कन चारजर्स ने जीता। आईपीएल 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स हुई। जहां चेन्नई ने बाजी मारी।

इसके अगले सीजन यानि 2011 में चेन्नई का मुकाबला बैंगलोर के साथ हुआ। ये फाइनल भी चेन्नई के नाम रहा। 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती। चेन्नई और मुंबई 2013 में दोबारा भिड़े। लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस चैंपियन बनी। किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध आईपीएल 2014 का फाइनल मुकाबला जीतकर कोलकाता ने दूसरी बार खिताब जीता।

ये तीसरा मौका था जब 2015 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में भिड़े थे। जहां फाइनल मुकाबला मुंबई ने जीता। 2016 में बैंगलोर ने तीसरी बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। लेकिन वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत नहीं सके। 2017 का फाइनल राइजिंग पुणे सुपरजियान्ट्स और मुंबई इंडियंस ने खेला। जहां मुंबई विजयी हो कर लौटी। 2018 में चेन्नई ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल का तीसरा खिताब जीता।

जबकि 2019 में मुंबई इंडियंस चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनी जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। अब बारी 2020 की है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि मुंबई पांचवां खिताब जीतने में सफल रहती है या फिर दिल्ली कैपिटल्स पहली बार चैंपियन बन कर इतिहास रचती है।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment