HomeIPL 2020KKR vs RCB: 8 विकेट की जीत से दूसरे स्थान पर आया...

KKR vs RCB: 8 विकेट की जीत से दूसरे स्थान पर आया बैंगलोर, कोहली 500 आईपीएल चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी

KKR vs RCB Match 39 scorecard
कोलकाता बनाम बैंगलोर मैच स्कोरकार्ड

अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया 39वां मैच बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत लिया है। मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के चलते कोलकाता बैंगलोर के सामने जीत के लिए महज 85 रनों का लक्ष्य रख सका। इस लक्ष्य को विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर ने 13.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर बिना खास परेशानी के हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

- Advertisement -

बैंगलोर की एकतरफा जीत

इसके पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 8 विकेट के बदले महज 84 रन जोड़ सकी। उनके लिए कप्तान इयान मॉर्गन ने 34 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। लोकी फरगयुसन ने 19 और कुलदीप यादव ने 12 रनों का योगदान दिया।

इस सीजन का चौथा मुकाबला खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए 4 ओवर में महज 8 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। यूजवेन्द्र चहल ने 2 और नवदीप सैनी व वॉशिंग्टन सुंदर ने एक-एक विकेट झटके।

85 रनों के जवाब में देवदत्त पाडिक्कल और एरॉन फिंच ने बैंगलोर के लिए 46 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। लेकिन 46 के स्कोर पर पहले फिंच और फिर पाडिक्कल डग आउट वापस लौट गए। फिंच 16 और पाडिक्कल 25 रन बनाकर चलते बने। नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह गुरकीरत सिंह बल्लेबाजी के लिए आए। वे 4 चौके की मदद से 26 गेंदों में 21 रन बनाकर अंत नाबाद रहे। उनका साथ नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने दिया। कोहली 17 गेंदों में 18 रन नॉट आउट वापस लौटे। एरॉन फिंच के रूप में एकमात्र विकेट लोकी फरगयुसन को मिला। जबकि पाडिक्कल रन आउट हुए।

- Advertisement -

अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आया बैंगलोर

IPL 2020 Points Table after match 39
39 मैचों के बाद आईपीएल 2020 अंक तालिका

इस बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब पॉइंट्स टेबल पर 14 पॉइंट्स और 0.182 के नेट रन रेट साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बैंगलोर को 10 मैचों में से 7 में जीत और 3 में हार मिली है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 14 पॉइंट्स और 0.774 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर कायम है। 12 अंक लेकर मुंबई इंडियंस तीसरे और 10 अंक लेकर कोलकाता चौथे पायदान पर है।

KKR vs RCB: विराट कोहली के बल्ले से निकला एक और गजब रिकॉर्ड, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

विराट कोहली के आईपीएल में 500 चौके पूरे

Most fours in IPL History
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 500 चौके पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 500 चौके पूरे करने के लिए कोहली ने 187 मैचों की 179 पारियों का किया। इस दौरान कोहली के बल्ले से 5777 रन, 5 शतक और 38 अर्धशतक आए। 500 या उससे अधिक चौके लगाने के मामले दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन नंबर 1 पर हैं। धवन 169 मैचों की 168 पारियों में 575 चौके अब तक जड़ चुके हैं। उनके नाम पर 5044 रन, 2 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर