रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हाल ही में कोहली 9000 टी-20 रन पूरे करने वाले इकलौते भारतीय बने थे। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के 85 रनों के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर ने एरॉन फिंच (16 रन) के रूप में अपना पहला और देवदत्त पडिक्कल (25 रन) के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया। तब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने 2 चौके जड़ते ही आईपीएल का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने लोकी फरगयुसन की गेंद पर चौका जड़ इस मुकाम को हासिल किया।
आईपीएल में विराट कोहली के 500 चौके पूरे
अब विराट कोहली आईपीएल में 500 या उससे अधिक चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली 187 मैचों की 179 पारियों में 500 चौके लगा चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5777 रन निकले हैं। कोहली से ऊपर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं जिन्होंने 169 मैचों की 168 पारियों में 5044 रन बनाते हुए 575 चौके लगाए हैं। इसके बाद तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना शामिल हैं जिनके नाम पर 493 चौके दर्ज है। इस मामले में गौतम गंभीर 491 चौकों के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 485 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोरकार्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर महज 84 रन बना सकी। उनकी ओर से कप्तान इयान मॉर्गन ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 34 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की सहायता से 30 रन बनाए। इसके अलावा नंबर 9 के बल्लेबाज लोकी फरगयुसन ने बहुमूल्य पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 19 रन जड़े। बैंगलोर के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। जबकि दो विकेट यूजवेंद्र चहल के खाते में गए। वहीं नवदीप सैनी और वॉशिंग्टन सुंदर को एक-एक मिला।