HomeNewsकेविन पीटरसन ने जीता भारतीयों का दिल, हिन्दी में दिया कोरोनावायरस से...

केविन पीटरसन ने जीता भारतीयों का दिल, हिन्दी में दिया कोरोनावायरस से बचने का संदेश

केविन पीटरसन ने जीता भारतीयों का दिल, हिन्दी में दिया कोरोनावायरस से बचने का संदेश
Image credit: Twitter

पूरी दुनिया के साथ-साथ कोरोनावायरस भारत में भी कहर बरपा रहा है। दिनों दिन इसके मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोनावायरस को और अधिक बढ़ने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कुछ दिन घर में ही रहने को कहा। इसी के मद्देनजर उन्होंने 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया।

- Advertisement -

इसी से प्रेरित हो कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत की जनता को कोरोनावायरस से सजग रहने के लिए एक संदेश जारी किया है। ये संदेश इसलिए भी खास है क्योंकि केविन पीटरसन ने इस संदेश को हिन्दी में लिखा है। इस संदेश में उन्होंने सरकार के मानदंडों का पालन करने का अनुरोध किया है।

केविन पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा कि “नमस्ते इंडिया हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपने-अपने सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिनों के लिए रहें, यह समय है होशियार रहने का। आप सभी को ढेर सारा प्यार।”

संदेश के आखिरी में केविन पीटरसन ने हिन्दी सिखाने वाले शख्स का नाम भी लिखा है। उन्होंने हिन्दी सिखाने का श्रेय भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी को दिया है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर