IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर की वापसी, देखें इंग्लैंड का नया स्क्वाड

जोफ्रा आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ चार साल पहले खेला था।

Manoj Kumar

June 27, 2025

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वाड में एक बदलाव किया है। उन्होंने पुराने 14 सदस्यीय दल में जोफ्रा आर्चर को जोड़ा है। जिसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए घोषित दल में खिलाड़ियों की संख्या 15 हो गई है। बता दें कि दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से शुरू हो रहा है। पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 1-0 से आगे है। याद दिला दें कि लीड्स में मेजबानों ने भारत को पांच विकेट से पटखनी दी थी।

4 साल बाद वापसी कर सकते हैं जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। इसके बाद लगातार चोट के कारण वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से दूर चल रहे थे। हालांकि जोफ्रा आर्चर अब एक बार लाल गेंद के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ सकते हैं।

जोफ्रा आर्चर के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि उन्होंने 13 टेस्ट की 24 पारियों में 42 विकेट झटके हैं। इस दौरान वह तीन बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, जेकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, जैमी ओवर्टन, ओली पोप, शोएब बशीर, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।