Search
Close this search box.

जेसन होल्डर ने चटकाए 4 गेंद पर 4 विकेट, भारत का ये गेंदबाज भी ले चुका है T20 हैट्रिक

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया है। ब्रिजटाउन में खेला गया आखिरी और पांचवां टी-20 जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज भी 3-2 अपने नाम की। पांचवां टी-20 रोमांच से भरपूर रहा। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 4 गेंदों पर 4 विकेट झटकते हुए टी-20 में हैट्रिक (Hat-Trick in T20I) लेने वाले पहले कैरेबियन गेंदबाज का गौरव हासिल किया।

Jason Holder Take Hit-Trick in T20 Internationals
जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट झटके (साभार- ट्विटर)

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान काईरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेहमानों को 162 के स्कोर पर समेटते ही वेस्टइंडीज ने 17 रन से मैच भी जीत लिया।

जेसन होल्डर ने टी-20 करियर का पहला फाइव हॉल किया और 27 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा अकिल हुसैन (Akeal Hosein) ने 4 विकेट हासिल किए।

जेसन होल्डर (Jason Holder) ने झटके 4 गेंद पर 4 विकेट

6 विकेट पर 160 रन बना चुकी इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 20 रनों की जरूरत थी। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) 40 और क्रिस जोर्डन (Chris Jordan) 7 रन बनाकर खेले रहे थे। अंतिम ओवर फेंकने के लिए कप्तान पोलार्ड ने जेसन होल्डर को बुलाया। पहली गेंद नो बॉल हुई और बिलिंग्स ने एक रन लिया। अगली गेंद पर कोई रन नहीं निकला।

दूसरी गेंद पर होल्डर ने जोर्डन को हेडन वाल्श (Hayden Walsh) के हाथों कैच कराया। इसके बाद होल्डर ने बिलिंग्स को भी हेडन के हाथों कैच कराते हुए डग-आउट वापस भेजा। चौथी गेंद पर आदिल रशीद (Adil Rashid) को आउट कर होल्डर ने हैट्रिक भी पूरी कर ली। लेकिन होल्डर यहीं नहीं रुके और पांचवीं गेंद पर साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को बोल्ड कर लगातार 4 बॉल पर 4 विकेट झटकने का कमाल कर दिखाया।

टीम इंडिया के लिए दीपक चाहर (Deepak Chahar) ले चुके हैं हैट्रिक (Hat-trick)

टीम इंडिया के लिए टी-20 की एकमात्र हैट्रिक तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपूर में हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की थी। चाहर शफिउल इस्लाम (Shafiul Islam), मुस्ताफिजूर रहमान (Mustafizur Rahman) और अमिनुल इस्लाम (Aminul Islam) को आउट कर भारत के लिए टी-20 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज बने।