HomeIPL 2025IPL के हर सीजन में Purple Cap जीतने वाले खिलाड़ी की पूरी...

IPL के हर सीजन में Purple Cap जीतने वाले खिलाड़ी की पूरी लिस्ट, देखें किसके सिर सबसे ज्यादा पर्पल कैप

IPL purple cap winner complete List: आईपीएल के हर के सीजन में पर्पल कैप जीतने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर।

IPL Purple Cap Winner List: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से शुरू होने जा रही है। टूर्नामेंट का आगाज केकेआर और आरसीबी के मैच से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले हम आपको आईपीएल के इतिहास में लेकर चलेंगे और हर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी यानि पर्पल कैप विजेता (most purple cap winner) के बारे में बताएंगे।

बता दें कि आईपीएल के हर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से पुरस्कृत किया जाता है।

- Advertisement -

हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम सीजन की ऑल-टाइम पर्पल कैप

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल साझा कर रहे हैं। ब्रावो ने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 18 मैचों में 32 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट था। इसके बाद कई गेंदबाज ब्रावो के इस कीर्तिमान के आसपास पहुंचे लेकिन इसको पार नहीं कर पाए। फिर सात साल बाद 2021 में आरसीबी के हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 निकालकर ब्रावो के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की।

किसके नाम सर्वाधिक पर्पल कैप

स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप हासिल की। साल 2016 और 2017 में भुवनेश्वर ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से क्रमशः 23 और 26 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल भी दो-दो बार पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं। ब्रावो ने 2013 में 32 और 2015 में 26 विकेट लिए थे। वहीं हर्षल ने 2020 और 2024 में इस कारनामे को दोहराते हुए क्रमशः 32 और 24 विकेट अपने नाम किए।

आईपीएल के हर एक सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी (IPL Purple Cap Winners)

  • 2008- सोहैल तनवीर (राजस्थान रॉयल्स), 22 विकेट
  • 2009- आरपी सिंह (डेक्कन चार्जर्स), 23 विकेट
  • 2010- प्रज्ञान ओझा (डेक्कन चार्जर्स), 21 विकेट
  • 2011- लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस), 28 विकेट
  • 2012- मोरने मोर्कल (दिल्ली कैपिटल्स), 25 विकेट
  • 2013- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स), 32 विकेट
  • 2014- मोहित शर्मा (चेन्नई सुपर किंग्स), 23 विकेट
  • 2015- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स), 26 विकेट
  • 2016- भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), 23 विकेट
  • 2017- भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), 26 विकेट
  • 2018- एंड्रयू टाई (पंजाब किंग्स), 24 विकेट
  • 2019- इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स), 26 विकेट
  • 2020- कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), 30 विकेट
  • 2021- हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), 32 विकेट
  • 2022- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स), 27 विकेट
  • 2023- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस), 28 विकेट
  • 2024- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स), 24 विकेट
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।