रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने आईपीएल 2025 का शंखनाद जीत के साथ किया है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ पाटीदार ने बेंगलुरू की कप्तानी का आगाज विजयी अंदाज में कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे को केकेआर के कप्तान के तौर पर पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
रहाणे-नारायण के बीच शतकीय साझेदारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने केवल 31 गेंदों में 56 रन कूट दिए। इस पारी में रहाणे के बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। क्विंटन डिकॉक के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे ने सुनील नारायण के साथ मिलकर 55 गेंदों 103 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। नारायण ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 26 बॉल में 44 रन बनाए।
रहाणे और नारायण की साझेदारी टूटते ही कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाकर टीम को 150 का स्कोर पार कराया। आखिरी में केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए।
आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। वहीं जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए। यश दयाल, रसिख डार सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
कोहली और सॉल्ट के दम पर RCB की एकतरफा जीत
विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट की जोड़ी ने 8.3 ओवर में 95 रन जोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा सेट किए गए 175 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया। सॉल्ट ने जहां 31 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवाया। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। इसी के साथ कोहली ने आईपीएल का 56वां अर्धशतक पूरा किया। आरसीबी की जीत में कप्तान रजत पाटीदार ने 16 बॉल में 34 रन जड़े।
लिविंग लियामस्टोन ने चौके के साथ मैच खत्म किया। उन्होंने 5 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेली। अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कोलकाता की तरफ से वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने एक-एक विकेट निकाला।