IPL 2025 Points Table RR vs PBKS: शनिवार 5 अप्रैल को टूर्नामेंट का तीसरा डबल हेडर खेला गया। जिसके बाद आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसे दिल्ली की टीम ने 25 रन से जीता। वहीं शाम वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से पराजित किया। इन दो मुकाबलों के बाद अंकतालिका में टीमों की स्थिति जानते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के सिर नंबर 1 का ताज
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लगातार तीसरा मुकाबला जीता। वे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली एकमात्र टीम है। तीन मैचों में छह पॉइंट्स के साथ दिल्ली की टीम पहले नंबर पर पहुंच गई है। इसके पहले तक पंजाब किंग्स टेबल टॉपर थी। वहीं दिल्ली के हाथों हार का सामना करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स दो अंक लेकर नौवें पायदान पर खिसक गई है। चार मैचों में चेन्नई के नाम एक जीत और तीन हार है।
उधर राजस्थान के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब किंग्स पहले पायदान से फिसल कर चौथे पर आ गई है। उनको तीन पायदान का घाटा हुआ है। पहले दो मैचों में जीत और फिर एक हार के बाद पंजाब के चार अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पंजाब को हराने के बाद वे सातवें पायदान पर हैं। चार मैचों में उनके नाम दो जीत और दो हार दर्ज है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर कायम है। इसके बाद गुजरात टाइटंस तीसरे नंबर पर है, उनके भी चार पॉइंट्स हैं। चार-चार अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमशः पांचवें और छठवें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस (आठवें), चेन्नई सुपर किंग्स (नौवें) और सनराइजर्स हैदराबाद (दसवें) नंबर पर हैं, तीनों टीमों के दो-दो अंक हैं।
आज रविवार को हैदराबाद की टक्कर गुजरात से है। इस मैच को जीतकर हैदराबाद की टीम अंकतालिका में दसवां स्थान छोड़ना चाहेगी। वहीं गुजरात की नजरें तीसरी जीत पर होगी।