HomeIPL 2025IPL 2025 Points Table: पहले राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल,...

IPL 2025 Points Table: पहले राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, देखें कौन है नंबर 1

IPL Points Table 2025 Match 5: पांच मैच खत्म होने के बाद अंकतालिका में किस टीम ने टॉप किया चलिए जानते हैं।

IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 का पहला राउंड खत्म हो गया है। यानि सभी दस टीमें अपने एक-एक मैच खेल चुकी हैं। टूर्नामेंट का पांचवां मैच बीती रात पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद में खेला गया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने गुजरात को 11 रन से पटखनी दी। पांचवें मैच के बाद आईपीएल 2025 का पॉइंट्स टेबल में टीमों के क्या हाल हैं, आइए जानते हैं।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

पांच मैच समाप्त होने के बाद पैट कमिन्स की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद पहले पायदान पर मौजूद हैं। एक मैच में उनके दो अंक और 2.20 का नेट रन रेट है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था। दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ था, जिसमें हैदराबाद (286) और राजस्थान (242) ने मिलकर 528 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। आरसीबी ने दो अंक के अलावा 2.13 का नेट रन रेट हासिल किया। उन्होंने केकेआर के के खिलाफ 174 रन का टारगेट 7 विकेट और 22 गेंद बाकी रहते पूरा किया था।

- Advertisement -

आईपीएल के ताजा पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स रही। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस पर उन्होंने 11 रन से जीत दर्ज की और दो अंक हासिल किए। मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से धोने वाली चेन्नई सुपर किंग्स दो पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में नंबर चार पर नजर आ रही है। इसके बाद पांचवें पायदान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के भी दो अंक हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विशाखापत्तनम में उन्होंने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

इन पांच टीमों ने गंवाए अपने मैच

ऊपर हमने पहले राउंड में मैच जीतने वाली पांच टीमों का जिक्र किया है। अब आपको बताते हैं, उन टीमों के बारे में जो मैच जीतने में नाकाम रहीं और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोल सकीं। ये टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (6) , मुंबई इंडियंस (7), गुजरात टाइटंस (8), कोलकता नाइट राइडर्स (9) और राजस्थान रॉयल्स (10) हैं। इन पांचों टीमों को अपनी पहली जीत और पहले दो अंक का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:

PBKS vs GT: 11 रन से जीता पंजाब, साईं सुदर्शन-बटलर की फिफ्टी बेकार, शतक से चूके कप्तान अय्यर

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।