IPL 2025 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को एमएस धोनी की कप्तानी चेन्नई टीम ने 5 विकेट से जीता। गौरतलब हो कि लगातार पांच मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई को जीत नसीब हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के लगातार तीन मैच जीतने का सिलसिला टूट गया।
धोनी से पहले के बुलावे के बाद लखनऊ ने 7 विकेट पर 166 रनों का स्कोर बनाया। उनके लिए कप्तान ऋषभ पंत ने 49 बॉल का सामना करते हुए 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में चेन्नई ने शिवम दुबे और एमएस धोनी की 28 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी के चलते तीन गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया। दुबे 43 और धोनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
30 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल
लखनऊ को 5 विकेट से पस्त करने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर कायम है। सात मैच खेलने के बाद उन्होंने अपना दूसरा मैच जीता। वहीं पांच मैचों में उनको हार मिली है। चार पॉइंट्स और -1.276 के नेट रन रेट के साथ चेन्नई की टीम नंबर 10 पर बनी हुई हुई है। उधर मैच हारने के बाद लखनऊ की टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। सात मैच में चार जीत और तीन हार के बाद उनके आठ अंक हैं।
टॉप-3 स्थानों की बात करें तो गुजरात टाइटंस पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू तीसरे नंबर पर है। तीनों टीमों के खाते में 8-8 पॉइंट्स हैं। 6 पॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें और पंजाब किंग्स छठवें पायदान पर है। इसके बाद क्रमशः मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनरैजर्स हैदराबाद का नंबर आता है। तीनों ने चार-चार अंक अर्जित किए हैं।