IPL 2025 Points Table Update GT vs SRH: रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। गुजरात ने जीत की हैट्रिक लगाई तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के लिए अब तक का सीजन निराशाजनक साबित हुआ है। सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने वाली हैदराबाद की टीम को आखिरी के चार मैचों में पराजय हाथ लगी है। जिसके बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में उनकी हालत नाजुक हो गई है।
टॉप-2 में गुजरात टाइटंस
हैदराबाद को 7 विकेट से मात देकर गुजरात ने मौजूदा सीजन में तीसरा मुकाबला जीता। तीन जीत की बदौलत छह अंक हासिल करते उन्होंने दूसरे पायदान पर कदम रख दिया है। उन्होंने आरसीबी को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान अपने नाम किया। गुजरात को एकमात्र शिकस्त पंजाब किंग्स ने पहले ही मैच में दी थी। इस हार के बाद से शुभमन गिल की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बैक-टू-बैक तीन जीत मैच जीते।
इसके उलट लगातार चार झेलने के बाद पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की स्थिति बेहद खराब है। पांच मैचों में एक जीत और चार हार के बाद दो पॉइंट्स के साथ SRH दसवें पायदान पर बरकरार है। उनका नेट रन रेट -1.629 रह गया है।
Updated IPL 2025 Points Table: DC के पास नंबर 1 की गद्दी
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स एकमात्र टीम है जो अब तक कोई मैच नहीं हारी है। उन्होंने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की। छह पॉइंट्स और 1.257 के नेट रन रेट के साथ वे पहले पायदान पर बने हुए हैं। गुजरात के दूसरे नंबर पर पहुंचने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई है। उनके ठीक नीचे चौथे नंबर पर चार अंकों वाली पंजाब किंग्स का कब्जा है।
चार-चार पॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवें, लखनऊ सुपर जायंट्स छठवें और राजस्थान रॉयल्स सातवें नंबर पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस आठवें और चेन्नई सुपर किंग्स नौवें पायदान पर नजर आ रही हैं। दोनों टीमों को चार में से तीन मैचों में हार और एक मैच में जीत मिली।