HomeNewsIPL 2025 Points Table: हैदराबाद के 246 रन चेज के बाद पॉइंट्स...

IPL 2025 Points Table: हैदराबाद के 246 रन चेज के बाद पॉइंट्स टेबल में उलटफेर

IPL 2025 Points Table: लगातार चार हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत देखने को मिली है। SRH की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टीमों का हाल कुछ इस प्रकार है।

शनिवार को 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज करते हुए पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। लगातार चार मैच हारने के बाद हैदराबाद के लिए ये जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण थी। इस जीत के साथ ही SRH की तरफ से पॉइंट्स टेबल सुधार देखने को मिल रहा है।

मैच की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बोर्ड पर लगा दिए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 चौके और 6 की मदद से 36 गेंदों में 82 रन जड़े। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 42 रन देकर 4 विकेट झटके।

- Advertisement -

246 रनों के विराट लक्ष्य को हासिल करने का बीड़ा ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार अंदाज में उठाया। दोनों धुरंधरों ने मिलकर 12.2 ओवर में 171 रन बना डाले। हेड ने 37 बॉल में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के मारे। उनको युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। लेकिन तब तक मैच हाथ से फिसल चुका था। उधर अभिषेक शर्मा ने 55 बॉल में 141 रनों का शतक लगाया।

SRH की धमाकेदार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल

पंजाब किंग्स पर 8 विकेट की जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में दूसरी जीत के साथ ही आठवें पायदान पर पहुंच गया है। याद दिला दें कि उन्होंने अपना अभियान जीत के साथ शुरू लिया था। लेकिन उसके बाद उनको लगातार चार गंवाने पड़े। अंततः उन्होंने हार के सिलसिले को तोड़कर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। मैच हारने के बाद पंजाब की टीम तीन जीत और दो हार के चलते छठवें नंबर पर हैं।

पहले तीन स्थानों पर क्रमशः 8-8 पॉइंट्स वाली दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्जा है। नंबर 4 कोलकाता नाइट राइडर्स और नंबर 5 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मौजूद है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। सातवें पायदान पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 4 पॉइंट्स के साथ नजर आ रही है। दो-दो अंकों वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमशः नौवें और दसवें नंबर पर हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।