IPL 2025 Points Table: RCB की पहले पायदान से छुट्टी, PBKS का नंबर 1 का कब्जा

Manoj Kumar

April 3, 2025

ipl 2025 points table match 14 rcb vs gt

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पीछे छोड़ते हुए पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर वन बन गई है। यह बड़ा बदलाव आरसीबी बनाम गुजरात टाइटंस 14वें मैच के बाद हुआ है। इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने जीता लेकिन फायदा पंजाब की टीम को हुआ। पंजाब के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी एक स्थान का फायदा मिला है। आइए विस्तार से जानते हैं, ताजा अंकतालिका में टीमों के क्या हाल हैं।

पहले पायदान से हटा आरसीबी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से मैच गंवाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नेट रन रेट में बड़ी गिरावट दर्ज हुई। जिसके कारण वे पहले स्थान से फिसल कर सीधे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद आरसीबी के 4 पॉइंट्स और 1.149 का नेट रन रेट है। गौरतलब हो कि टूर्नामेंट में बेंगलुरू की यह पहली शिकस्त है। इसके पहले तक वे अजेय थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने मैच जीते थे।

इस जबरदस्त जीत के बाद गुजरात टाइटंस चौथे पायदान पर कायम है। उनके नाम तीन मैचों में दो जीत और एक हार शामिल है। उनके 4 अंक और 0.807 का नेट रन रेट है।

अब पंजाब किंग्स टेबल टॉपर

आरसीबी के नंबर 3 पर फिसलने की वजह से पंजाब किंग्स पहले पायदान पर विराजमान हो गया। ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी हु अहै। वे तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पंजाब और दिल्ली ने अपने दो-दो मैच जीतकर 4 अंक बटोरे। बेहतर नेट रन रेट के कारण पंजाब पहले और दिल्ली दूसरे पायदान पर है।

चार पॉइंट्स वाली टॉप की चार टीमों के अलावा और किसी टीम के स्थान में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। आज 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ईडन गार्डन्स में है। केकेआर अंकतालिका में फिलहाल सबसे नीचे है। आज का मैच जीतकर वे टॉप-5 में प्रवेश पाना चाहेंगे। हैदराबाद भी इसी मकसद के उतरेगी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।