IPL 2025 Points Table Update: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर गुजरात टाइटंस की जीत के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में उथलपुथल नजर आ रही है। एक तरफ जहां गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराकर अंकतालिका में अपना खाता खोला। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को दो मैचों में लगातार दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है।
गुजरात टाइटंस ने टॉप-3 में किया प्रवेश
मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टाइटंस ने टूर्नामेंट में न केवल पहली जीत दर्ज की बल्कि पॉइंट्स टेबल में दो अंक भी हासिल किए। दो मैचों में उनके नाम एक जीत और एक हार है। इसके पहले पंजाब किंग्स ने उनको 11 रनों से मात दी थी। दो मैचों में दो अंक और 0.625 का नेट रन रेट लेकर गुजरात की टीम नंबर 3 पर पहुंच गई है।
टॉप-3 में गुजरात टाइटंस के अलावा पहले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू कायम है। उन्होंने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की। जबकि दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्जा है। उनके खाते में एक जीत और एक हार के बाद दो अंक और 0.963 का नेट रन रेट है।
नंबर 4 पर पंजाब किंग्स, नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स, नंबर 6 पर सनराइजर्स हैदराबाद, नंबर 7 पर कोलकाता नाइट राइडर्स और नंबर 8 पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं। इन सभी टीमों ने दो-दो अंक हासिल किए।
IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस की हालत खराब
अपने दोनों मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस की हालत आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में कुछ खास नहीं है। दो मैचों दो हार के बाद वे नौवें नंबर पर फिसल गए हैं। गुजरात के हाथों मात खाने के पहले उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। राजस्थान रॉयल्स को भी अपने दोनों मैच गंवाने पड़े हैं। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद गुलाबी जर्सी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हारी थी। वे बिना किसी अंक के दसवें पायदान पर हैं। मुंबई और राजस्थान दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है।