IPL 2025 Points Table Update Match 13 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ और पंजाब के बीच टूर्नामेंट का 13वां मैच खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने 8 विकेट से तगड़ी जीत अपने नाम की। अंकतालिका में एक तरफ जहां पंजाब को बड़ा फायदा हुआ है, उतना ही बड़ा नुकसान लखनऊ को झेलना पड़ा है।
IPL 2025 Points Table: नंबर 2 पर पहुंचा पंजाब किंग्स
मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पंजाब किंग्स ने अंकतालिका में दूसरे पायदान पर कदम रखा। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया है। पंजाब ने इस सीजन में दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए। उनके दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। जबकि उनका नेट रन रेट 1.485 का है। पंजाब से ऊपर पहले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू का कब्जा कायम है। दो मैचों में उनके चार पॉइंट्स और 2.266 का नेट रन रेट है।
टेबल में तीसरे नंबर पर एक और टीम है विराजमान है, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं। यह टीम टीम है अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स। दिल्ली ने दो मैचों में चार अंक और 1.320 के नेट रेट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद गुजरात टाइटंस चौथे और मुंबई इंडियंस पांचवें नंबर पर है। दोनों टीम के दो-दो अंक हैं।
लखनऊ को 3 स्थान का नुकसान
पंजाब के हाथों 8 विकेट से बुरी तरह से हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे से फिसल कर छठवें पायदान पर आ गया है। उनको तीन स्थान का घाटा खाना पड़ा। तीन मैच में एक जीत और दो हार के बाद उनके दो अंक हैं। सातवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स बरकरार है। नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद और नंबर 9 पर राजस्थान रॉयल्स मौजूद हैं। पॉइंट्स टेबल की तली में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बैठी है। टॉप की तीन टीमों को छोड़ बाकी की सभी टीमों के खाते में दो-दो अंक हैं।