HomeIPL 2025एक ही मैच में बदल गए ऑरेंज और पर्पल कैप के खिलाड़ी,...

एक ही मैच में बदल गए ऑरेंज और पर्पल कैप के खिलाड़ी, दोनों टोपी एक ही टीम के पास

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated list: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अब एक ही टीम के खिलाड़ियों के पास है। इसके मैच के पहले तक रेस में हैदराबाद के ईशान किशन और चेन्नई के नूर अहमद टॉप पर थे।

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap List Match 7: सातवें मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े उलटफेर हुए हैं। अब दोनों ही टोपी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के पास है। बता दें कि सातवां मैच हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला गया, जिसे LSG ने 5 विकेट से जीता। लखनऊ के खिलाड़ी बल्ले और गेंद से पूरे मैच में छाए रहे। नतीजतन बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप अब लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है। पूरन ने दो मैचों में 145 रन बना लिए हैं। SRH के खिलाफ उनके बल्ले से महज 26 गेंदों में 70 रनों की पारी आयी। उनको अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 18 गेंदें लगीं। इतना ही नहीं दो मैचों में पूरन की यह दूसरी 70 प्लस रनों की पारी है। इसक पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंद में 70 रन कूटे थे।

- Advertisement -

निकोलस पूरन के नीचे उन्हीं के टीम के साथी मिचेल मार्श हैं। मार्श भी बैक-टू-बैक फिफ्टी जड़ चुके हैं। उनके बल्ले से क्रमशः 72 और 52 रनों की पारी निकली। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर 114 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड हैं। इसके बाद इस सीजन के इकलौते शतकवीर ईशान किशन मौजूद हैं। उनके नाम 106 रन हैं। 103 रनों के साथ ध्रुव जुरेल इस दौड़ में पांचवें पायदान पर हैं।

IPL 2025 Orange Cap की टॉप-5 लिस्ट

1. ध्रुव जुरेल- 145 रन

2. मिचेल मार्श- 124 रन

3. ट्रेविस हेड- 114 रन

4. ईशान किशन- 106 रन

5. ध्रुव जुरेल- 103 रन

आईपीएल 2025 पर्पल कैप पर लखनऊ के शार्दूल ठाकुर ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने हैदराबाद के विरुद्ध चार विकेट चटकाते हुए बैंगनी टोपी हासिल की। शानदार प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए। दो मैचों में उनके कुल 6 विकेट हो गए हैं। इस सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नूर अहमद 4 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए हैं। इसक बाद क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए।

IPL 2025 Purple Cap की टॉप-5 लिस्ट

1. शार्दूल ठाकुर- 6 विकेट

2. नूर अहमद- 4 विकेट

3. क्रुणाल पांड्या- 3 विकेट

4. खलील अहमद- 3 विकेट

5. वरुण चक्रवर्ती- 3 विकेट

ये भी पढ़ें:-

IPL 2025 Points Table: 7वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, SRH की पहले पायदान से छुट्टी

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।