IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Update: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) मैच 13 के बाद आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव हुए हैं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लिस्ट में टॉप-10 में एंट्री कर ली है। वहीं दूसरी तरफ पर्पल कैप की होड़ रोमांचक होती जा रही है। फिलहाल आईपीएल 2025 की पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास सुरक्षित है।
दूसरे पायदान पर पहुंचे श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में अजेय बने हुए हैं। जी हां पिछले दोनों मैचों में उनके बल्ले से अविजित अर्धशतक निकला। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अय्यर 97 रनों की पारी खेलकर नाबाद रह गए थे। वहीं पिछले मैच में लखनऊ के विरुद्ध उनके बल्ले से 52 रनों की मैच जिताऊ पारी निकली। दो अर्धशतकीय पारियों के दम पर दो मैचों में उनके 149 रन हो गए हैं। अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
IP 2025 Orange Cap की टॉप-5 लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन लगातार आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाकर बैठे हैं। तीन मैचों में दो फिफ्टी की मदद से उन्होंने 189 रन बना लिए हैं। दुसर पायदान पर दो मैचों में 149 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर मौजूद हैं। गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन ने 2 मैचों में 137 रन अपने नाम किए। 136 रनों के साथ ट्रेविस हेड चौथे पायदान पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद 124 रन बनाने वाले मिचेल मार्श पांचवें पायदान पर हैं।
1. निकोलस पूरन- 189 रन
2. श्रेयस अय्यर- 149 रन
3. साईं सुदर्शन- 137 रन
4. ट्रेविस हेड- 136 रन
5. मिचेल मार्श- 124 रन
IPL 2025 Purple Cap की टॉप-5 लिस्ट
वैसे तो पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद के पास है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं। नूर अहमद के नाम तीन मैचों में 9 विकेट हैं, तो वहीं अपने पिछले मैच में पंजा खोलने वाले स्टार्क के आठ विकेट हो गए हैं। आईपीएल 2025 पर्पल कैप की दौड़ में दोनों के बीच एक विकेट फासला है। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में आगे खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर मौजूद हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम छह-छह विकेट हैं। नंबर पर कुलदीप यादव (5 विकेट) नजर आ रहे हैं।
1. नूर अहमद- 9 विकेट
2. मिचेल स्टार्क- 8 विकेट
3. खलील अहमद- 6 विकेट
4. शार्दूल ठाकुर- 6 विकेट
5. कुलदीप यादव- 5 विकेट