आईपीएल (IPL 2025) के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक में इस जीत के लिए आरसीबी को 17 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। एक तरफ जहां बेंगलुरू के लिए यह जीत ऐतिहासिक थी तो वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए भी यह मैच यादगार रहा। 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर धोनी ने इतिहास रच दिया।
एमएस धोनी का बड़ा कारनामा
आरसीबी के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे ही 19वां रन बनाया उनकी रिकॉर्ड बुक में एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने सीएसके की तरफ से 236 मैचों की 204 पारियों में 40 की औसत से 4699 रन बना लिए हैं। इसके पहले चेन्नई के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम पर था। रैना ने 176 मैचों की 171 पारियों में करीब 32 की औसत से 4687 रन बनाए थे।
इसके बाद इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं, जिन्होंने पीली जर्सी में खेलते हुए 2721 आईपीएल रन अपने नाम किए। चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 2433 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 1939 रन रनों के साथ सीएसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल रन
एमएस धोनी- 4699
सुरेश रैना- 4687
फाफ डुप्लेसिस- 2721
ऋतुराज गायकवाड़- 2433
रवींद्र जडेजा- 1939
एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में भी नंबर वन हैं। धोनी CSK के लिए 236 मैच खेल चुके हैं। उनके बाद सुरेश रैना 176 और रवींद्र जडेजा 174 मैचों में पीली जर्सी में नजर आए हैं।