रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने इतिहास रच दिया है। 17 साल बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक के मैदान पर धराशायी कर दिया। आखिरी बार आरसीबी ने चेन्नई को चेन्नई में साल 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हराया था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरू ने चेन्नई के समक्ष 197 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में सीएसके लक्ष्य से 50 रन दूर रह गई। कप्तानी पारी के लिए रजत पाटीदार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित हुए।
चेन्नई सुपर किंग्स की करारी हार
आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हारा का मुंह देखना पड़ा। 196 रन के जवाब में वे 8 विकेट पर 146 के स्कोर तक पहुंच पाए। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को छोड़ बाकी खिलाड़ियों का बल्ले के साथ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। रचिन रवींद्र ने पांच चौके जड़ते हुए 31 गेंदों में 41 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (0), राहुल त्रिपाठी (5), दीपक हूडा (4) और सैम करन (8) रन दहाई का स्कोर नहीं छु सके।
इसके बाद शिवम दुबे ने 19 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर आउट हुए। एमएस धोनी 16 बॉल में 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे। उन्होंने तीन चौके और दो सिक्स मारे।
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने तीन विकेट चटकाए। वहीं यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की। जबकि एक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किया।
RCB के लिए कप्तान पाटीदार ने लगाई फिफ्टी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान पहला अर्धशतक लगाया। तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके पहले फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने 45 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। सॉल्ट ने 32 और कोहली ने 31 रन बनाए। आखिरी ओवर में टिम डेविड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की हैट्रिक लगाई। सैम करन के उस ओवर से 19 रन आए।
डेविड ने 275 की स्ट्राइक रेट से एक चौके और तीन छक्के की मदद से 8 बॉल में 22 रन जड़े। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 10 और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट झटकने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में भी तीन बड़े विकेट निकाले। उन्होंने चार ओवर में 36 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की। मतीशा पथिराणा ने दो और खलील अहमद व आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।