HomeIPL 2025IP 2025: हैदराबाद को हराकर LSG ने खोला जीत का खाता, पूरन-मार्श...

IP 2025: हैदराबाद को हराकर LSG ने खोला जीत का खाता, पूरन-मार्श की फिफ्टी, शार्दूल प्लेयर ऑफ द मैच

IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो शार्दूल ठाकुर रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसी के घर पर 5 विकेट से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने SRH को पहले बैटिंग का न्योता दिया। हैदराबाद ने 9 विकेट पर 190 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

पूरन और मार्श के बूते LSG की जीत

ऐडन मारक्रम (1) के जल्दी आउट होने के बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की दमदार बल्लेबाजी ने 191 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया। पूरन ने करीब 270 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों में 70 रन मारे। उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। वहीं मार्श ने 7 चौके और 2 छक्के की सहायता से 31 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली।

- Advertisement -

दोनों ही बल्लेबाजों का यह बैक-टू-बैक दूसरा अर्धशतक है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में पूरन ने 75 और मार्श ने 72 रनों का अर्धशतक जड़ा था। हालांकि पिछली बार वे LSG को जीत नहीं दिला सके थे। लेकिन इस बार दोनों की पारी बेकार नहीं गई और लखनऊ ने सीजन की पहली जीत दर्ज की। हालांकि पूरन और मार्श के जाने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान ऋषभ पंत 15 और आयुष बदोनी 6 रन बनाकर डगआउट की ओर चल दिए।

बाकी बचा काम डेविड मिलर और अब्दुल समद ने कर दिया। दोनों ने 16.1 ओवर में LSG को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मिलर 13 और समद 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऐसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हेड ने पांच चौके और तीन छक्के की सहायता से 28 गेंदों में 47 रन जड़े। अभिषेक शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 106 रनों का शतक लगाने वाले ईशान किशन इस बार गोल्डन डक पर चलते बने।

इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 26 रन की पारी खेली। नंबर 6 पर बैटिंग करने आए अनिकेत वर्मा ने धुआंधार बैटिंग का नजारा पेश किया और मात्र 13 गेंदों में करीब 276 की औसत से 36 रन ठोक डाले। उन्होंने 5 छक्के लगाए। कप्तान पैट कमिन्स ने लगातार तीन गेंद में तीन छक्के जड़ 18 रन की इनिंग खेली। हर्षल पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

शार्दूल ठाकुर ने चटकाए 4 विकेट

तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने हैदराबाद के चार खिलाड़ियों को चलता किया। उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट निकाले। बाकी के गेंदबाजों को यानि आवेश खान, दिगवेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला। विकेट का चौका लगाने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।