RR vs KKR Head to Head: आईपीएल 2025 का छठवां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच हार कर आ रहीं हैं। कोलकाता ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों 7 विकेट से झेली थी। वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से पराजित किया था।
बिना किसी पॉइंट के केकेआर नौवें और राजस्थान दसवें पायदान पर है। ऐसे में दोनों टीमों को जल्द से जल्द पहली जीत की तलाश होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की नजर गुवाहाटी में आज होने वाला मुकाबला जीतकर दो अंक हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारने पर होगी। दोनों टीमों के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड क्या कहता है, चलिए जान लेते हैं।
राजस्थान बनाम कोलकाता हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अभी तक 29 मैच हुए हैं। 29 में से 12 मैच गुलाबी जर्सी वाली राजस्थान टीम ने जीते हैं। जबकि केकेआर ने 14 मैचों में जीत हासिल की। वहीं दो मैच टाई हुए और एक मैच रद्द हुआ। टाई हुए दोनों मैच (2009, 2014) में वन ओवर एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। इस प्रकार दोनों टीमें के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड 14-14 से बराबरी का है।
इनके के बीच आखिरी मुकाबला 2024 में गुवाहाटी में होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच बिना टॉस के रद्द हो गया था। उसके पहले के दो मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की थी। कोलकाता ने राजस्थान से आखिरी बार 2022 में मैच जीता था। तब से अब तक उनको जीत का इंतजार है। राजस्थान बनाम कोलकाता हार-जीत का अंतर-
कुल मैच- 29
राजस्थान रॉयल्स ने जीता- 14
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता- 14
रद्द/ बेनतीजा- 1 मैच
ये भी पढे-
IPL 2025: पहले राउंड के बाद किसके पास है ऑरेंज कैप, देखें टॉप-10 लिस्ट
IPL 2025 Points Table: पहले राउंड के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल, देखें कौन है नंबर 1