इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत 25 मार्च को होगी। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। गुजरात का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। 2022 में चैंपियन और 2023 में रनर-अप के तौर पर फिनिश करने वाली गुजरात 2024 में आठवें नंबर पर रहते हुए लीग स्टेज से बाहर हो गई थी। पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचे अरसा हो गया है। इस बार वे नए कप्तान और नई उम्मीद के साथ मैदान पर कदम रखने जा रहे हैं। पंजाब ने श्रेयस को कप्तान बनाया है।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। साथ ही वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। हालांकि बटलर का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। मिडल ऑर्डर में साईं सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स और राहुल तेवतिया जैसे धुरंधर खेल सकते हैं। राशिद खान स्पिन डिपार्टमेंट के मुख्य गेंदबाज होंगे। तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साईं सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वॉशिंग्टन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उतरेगी। टीम में जोस इंग्लिश जैसा धाकड़ बल्लेबाज शामिल है, जो कि प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग कर सकता है। अय्यर नंबर तीन पर टीम का भार संभाल सकते है। ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई और शशांक सिंह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। युजवेंद्र चहल अपनी फिरकी से विपक्षी टीम में खलबली मचा सकते हैं। मार्को यानसेन और अर्शदीप सिंह के रूप में पंजाब किंग्स के बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं।
प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल