श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच प्रतियोगिता का 5वां मैच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 5 विकेट पर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात 5 विकेट पर 232 रन बनाने के बाद टारगेट से 11 रन दूर रह गई।
साईं सुदर्शन और बटलर की फिफ्टी के बावजूद मिली हार
244 रनों के विराट टारगेट को चेज करने उतरे गुजरात टाइटंस को साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5.5 ओवर में 61 रन जोड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान गिल को 33 के निजी स्कोर पर आउट कर पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जोस बटलर के साथ मिलकर साईं सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 84 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह के हाथों आउट होने के पहले उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली।
इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और शेरफन रदरफोर्ड गुजरात को लक्ष्य के करीब लेकर गए। दोनों के बीच 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लेकिन वे GT की जीत पर मुहर नहीं लगा सके। बटलर 33 गेंदों में 54 रन बनाने के बाद आउट हुए। जबकि रदरफोर्ड ने 28 बॉल पर 46 रन बनाए। वहीं राहुल तेवतिया 6 रन बनाकर रन-आउट हुए।
पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने डॉ विकेट निकाले। मार्को यानसन और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
श्रेयस अय्यर-शशांक सिंह के बीच आतिशी साझेदारी
कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह ने छठवें विकेट के लिए महज 28 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी कर डाली। शशांक ने मोहम्मद सिराज द्वारा 20वें ओवर में पांच चौके की मदद से 23 रन बटोरे। उन्होंने 20वें ओवर की सभी गेंदे खेलीं जिसकी वजह दूसरे छोर पर खड़े अय्यर की बैटिंग नहीं आयी और वह 97 के स्कोर पर नॉनस्ट्राइक पर नाबाद रह गए। 5 चौके और 9 छक्के की सहायता से अय्यर 42 बॉल में 97 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वहीं शशांक सिंह ने 275 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 44 रन जड़े। उनके बल्ले से 6 चौके और 2 सिक्स निकले। वहीं सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 23 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। अहमतुल्लाह ओमरजई ने 16 और मार्कस स्टॉइनिस ने 20 रनों का योगदान दिया।
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साईं किशोर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा और राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।