आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए वीडी सीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने वाला है। दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ शिरकत करने के लिए तैयार हैं। दिल्ली की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सौंपी गई है। वहीं लखनऊ की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ के हाथों में होगी।
एक तरफ जहां ऋषभ पंत को आईपीएल में 43 मैचों में कप्तानी का अच्छा-खास अनुभव है। वहीं दूसरे हाथ पर अक्षर पटेल ने अब तक केवल एक आईपीएल मैच में दिल्ली की कप्तानी की है। बता दें कि दोनों टीमें पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। अब देखना होगा कि दोनों टीम नए सीजन की शुरुआत किस प्रकार करती हैं।
टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने फील्डिंग का चुनाव किया है। यानि लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाली है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस LSG के खिलाफ आज होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वे फाफ डुप्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेसर-मैकगर्क के रूप में कहर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं।
जैक फ्रेसर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI
लखनऊ के तरफ से एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों में एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और डेविड मिलर को टीम में रखा है।
एडेन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिगवेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई