इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 24 मार्च को डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में कदम रखेंगी। दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल को और लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत को मिली है। दोनों ही कप्तान इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे।
2022 और 2023 में प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने आखिरी बार 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। इसके बाद 2022 से 2024 तक वे लीग स्टेज से बाहर हो गए। इस बार दोनों टीमें नए कप्तान के नेतृत्व में कुछ बड़ा करने के इरादे से खेलेंगे।
DC और LSG के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक केवल पांच मैच हुए हैं। जिसमें से दो मैच दिल्ली ने जीते। बाकी बचे तीन मैचों को लखनऊ ने जीता। पिछले सीजन में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी। हालांकि साल 2023 में एक मैच और 2022 में दो मैच समेत पिछले तीनों मैच LSG ने जीते थे।
दिल्ली बनाम लखनऊ हेड टू हेड रिकॉर्ड
कुल मैच- 5
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते- 2
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते- 3
विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ अब तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की ये पहली भिड़ंत हैं। DC ने अन्य टीमों के खिलाफ इस मैदान पर सात आईपीएल मैच खेले जिसमें से उनको तीन में जीत मिली और चार मैच गंवाने पड़े।