KKR को हराकर पंजाब ने रचा इतिहास, बचाया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, चहल ने चटकाए 4 विकेट

Manoj Kumar

April 16, 2025

pbks vs kkr match 31 ipl 2025 summary

31वें मैच में पंजाब किंग्स 111 रन डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बचाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने के बाद पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पंजाब ने कोलकाता को 95 रन पर समेटते हुए आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया।

111 के जवाब में 95 पर ऑलआउट KKR

भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 112 रन बनाने थे। बावजूद इसके वे इस छोटे से लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रहे। केकेआर के 12 ओवर में 77 रन पर 7 विकेट गिर गए थे। ओपनिंग बैटर क्विंटन डिकॉक 2 और सुनील नारायण 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की बदौलत कोलकाता दोबारा पटरी पर लौट चुकी थी।

तभी युजवेंद्र चहल ने पहले रहाणे और फिर अंगकृष रघुवंशी को चलता किया। रहाणे ने 17 रन बनाए। वहीं रघुवंशी ने 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। चहल यहीं नहीं रुके और उन्होंने रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को लगातार दो गेंदों पर आउट कर सनसनी मचा दी। अब सारी जिम्मेदारी आंद्रे रसल पर थी, लेकिन मार्को यानसन ने उनको भी बोल्ड कर कर पंजाब की झोली में ऐतिहासिक जीत डाल दी।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए। वहीं मार्को जेन्सन ने तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

111 पर ढेर पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद पूरी टीम 15.3 ओवर में 111 रन बनाने के बाद ढेर हो गई। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 15 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के बल्ले से 12 बॉल में 22 रन आए। कप्तान श्रेयस अय्यर इस बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उनको हर्षित राणा ने पवेलियन की राह दिखाई। शशांक सिंह ने 18, जेवियर बार्टलेट ने 11 और नेहाल वधेरा ने 10 रनों का योगदान दिया।

कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा ने तीन ओवर में 25 रन देकर तीन सफलताएं अपने नाम की। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट चटकाए। वैभव अरोरा और एनरिक नोर्टजे की झोली में एक-एक विकेट आया।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।