इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मैच से होने जा रहा है। जबकि मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को चेन्नई की मेजबानी में खेलेगी। इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक खास उपलब्धि हासिल करने उतरेंगे।
आईपीएल के इतिहास में रोहित ने 257 मैच खेले हैं। वह सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल जीवन में 257 मैच खेले हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रोहित आईपीएल में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ देंगे।
एमएस धोनी ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज है। 2008 से लेकर 2024 तक धोनी ने 264 मैचों में हिस्सा लिया। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का भी हिस्सा रहे। 2016 और 2017 में इस फ्रेंचाइजी के लिए धोनी ने कुल मिलाकर 30 मैच खेले। बाकी के 234 मैचों में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने रहे हैं।
इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में आरसीबी के विराट कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। कोहली 252 मैचों के साथ आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 240 मैच खेले हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी- 264
दिनेश कार्तिक- 257
रोहित शर्मा- 257
विराट कोहली- 252
रवींद्र जडेजा- 240