आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर मुंबई इंडियंस (MI) के साथ 23 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से चेपॉक में होगी। गौतलब हो कि मुंबई की टीम अपने नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बगैर उतरेगी। पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट की वजह से वह एक मैच का बैन झेल रहे हैं। हालांकि हार्दिक अगला मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) यादव के हाथों में होगी।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में अपने होम ग्राउंड पर अभियान की शुरुआत करेगी। मुंबई के खिलाफ सीएसके ने अपने पिछले तीनों मैच जीते हैं। अब उनकी नजर जीत एक और जीत पर होगी।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित 11
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र टीम को शानदार शुरुआत देना चाहेंगे। रचिन रवींद्र हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर के आ रहे हैं। इन सबके के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन को सभी दोबारा खेलते हुए देखना चाहेंगे। वह 9 साल बाद एक बार फिर चेन्नई के लिए खेलने वाले हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करण, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, खलील अहमद, मतीशा पथिराणा, नूर अहमद
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस के दो धाकड़ खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह चेन्नई के खिलाफ पहला मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसे में कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाएगी। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा भी पर भी सभी की नजरें होंगी। गेंदबाजी में बुमराह की कमी ट्रेंट बोल्ट पूरी कर सकते हैं।
रोहित शर्मा, रयान रिक्लेटन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार कुमार (कप्तान), नबन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट