आईपीएल (IPL 2025) का तीसरा मैच पांच बार की चैंपियन दो टीमों के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा। जी हां हम बात करे रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले महामुकाबले की। यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हुए आइए जानते हैं, दोनों टीमों में से किसका का पलड़ा अधिक भारी नजर आ रहा है?
चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस आमने-सामने का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ज्यादातर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। यही कारण है कि दोनों टीमों के बीच हार और जीत में ज्यादा अंतर नहीं है। बता दें कि मुंबई और चेन्नई आज आईपीएल का 38वां मैच खेलेंगे। यानि कि अब दोनों टीमों के बीच 37 मैच हुए हैं, जिसमें से 20 मैच मुंबई ने जीते तो वहीं 17 मैच चेन्नई ने अपने नाम किए। ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई की टीम सीएसके से तीन कदम आगे दिख रही है।
लेकिन पिछले पांच मैचों में चेन्नई का पलड़ा मुंबई के मुकाबले कहीं ज्यादा वजनदार रहा है। आखिरी पांच में चार मैच चेन्नई ने जीते हैं। आखिरी के तीन मैच जीतकर पीली जर्सी वाली टीम जीत की हैट्रिक भी लगा चुकी है। वहीं मुंबई के खाते में केवल जीत आई है। आखिरी बार वे आईपीएल 2022 में चेन्नई को हराने में कामयाब रहे थे।
चेपॉक की बात करें तो इस मैदान पर दोनों टीमें आठ बार आपस में टकराई हैं। जिसमें से पांच बार मुंबई इंडियंस और तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी।
CSK vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड
ओवरऑल रिकॉर्ड:
- कुल मैच- 37
- चेन्नई जीता- 17
- मुंबई जीता- 20
चेपॉक में:
- कुल मैच- 8
- चेन्नई जीता- 3
- मुंबई जीता- 5
पिछले 5 मैचों में:
- चेन्नई जीता- 4
- मुंबई जीता-1