IPL 2025: कोहली और सॉल्ट के दम पर RCB की एकतरफा जीत, 9 विकेट से हारा RR, पाडिक्कल भी चमके

Manoj Kumar

April 13, 2025

rcb beat rr by 9 wickets match 28 ipl 2025

संडे डबल हेडर के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 9 विकेट से आसान जीत हासिल की। रजत पाटीदार की टीम ने सीजन का चौथा मैच अपने नाम किया। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे। फिल सॉल्ट और विराट कोहली के दम पर आरसीबी ने 17.3 ओवर में एक विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।

RCB की जीत में कोहली-सॉल्ट की फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 174 रनों के टारगेट को 9 विकेट और 15 गेंद बाकी रहते आसानी से पूरा किया। इस जीत में फिलिप सॉल्ट और विराट कोहली ने 52 गेंदों में 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 33 गेंदों में 65 रन बनाने के बाद सॉल्ट कुमार कार्तिकेय का शिकार बने। उन्होंने पांच चौके और छह छक्के लगाए।

विराट कोहली के बल्ले से भी अर्धशतक निकला। उन्होंने 45 गेंदों ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। कोहली ने देवदत्त पाडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 83 रन की साझेदारी की। पाडिक्कल ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 40 रन बनाए।

ऐसी रही राजस्थान रॉयल्स की इनिंग

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में दस चौके और दो छक्के निकले। कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए रियान पराग के बल्ले से 22 बॉल में 30 रन आए। ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। शिमरोन हेटमायर ने 9 और नीतीश राणा ने 4 नाबाद रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट निकाला।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।